दिल्ली वालो को मिलेंगे नई मेयर 2023

दिल्ली में हुये हाली में हुए MCD इलेक्शन में आप को मिली 134 सीट्स मिली वही पर बीजेपी को 104 सीट्स पर जीत मिली कोंग्रेस को 9 इंडेपेंडेंट्स 3 जीत मिली कुल 250 सीट्स में से 126 बहुमत के लिए चाहिए जो की अभी 134 आप के पास है जिसके बाद 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम के महापौर का चुनाव होना है।
दिल्ली के एकीकृत निगम की पहली सदन बैठक 6 जनवरी को होगी। इसमें निगम सचिव द्वारा महापौर का चुनाव
कराया जाएगा। एमसीडी एक्ट के अनुसार, केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर सदन की पहली बैठक में ही मेयर चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की जाती है। दिल्ली नगर निगम में इस बार आम आदमी पार्टी ने 134 सीट जीतकर बहुमत हासिल किया है।
ऐसे चुनाव एमसीडी एक्ट के अनुसार, दिल्ली मेयर पद का कार्यकाल एक साल का होता है, जबकि पार्षदों का कार्यकाल पूर्ण रूप से 5 वर्ष का होता है। नगर निगम चुनाव होने के बाद सदन की पहली बैठक में मेयर का चुनाव संपन्न कराया जाता है।
I really like your writing style..Its so easily understandable. You can visit my blog at https://garminexpress.global and then maybe you can share your thought about mine.